Virat Kohli says MS Dhoni has the sharpest cricketing brain | वनइंडिया हिंदी

2017-11-05 212

Virat Kohli talked about his friendship with MS Dhoni in detail during a recent chat show. He said, "my friendship with Dhoni has increased tremendously in the last few years. People try so much to cause rift between us, but we do not care. He does not care about it, neither do I . When we go out together, he says, there was nothing. We do not know at all what is happening. He further clarified that it has been his understanding with the former captain that has helped the transition come through in a successful manner. In fact, the team or he himself never felt that there was a transition since Dhoni decided to be around and help the team through this phase. Virat said, “The transition went pretty well. No one felt there’s a problem. Even on the field, no one realized that there has been a transition.”


विराट कोहली ने धोनी से अपनी दोस्ती के बारे में विस्तार से बातचीत की। हाल ही में एक चैट शो के दौरान उन्होंने कहा, “मेरी उनके साथ दोस्ती पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ी है। लोग बहुत कोशिश करते हैं कि बीच में स्टोरी चलाओ, फूट डालने की कोशिश करो। हमें फर्क नहीं पड़ता। वो न पढ़ते कुछ, न मैं पढ़ता कुछ। हम लोग जब साथ में निकलते हैं तो कहते हैं, कुछ नहीं था। हमें तो पता ही नहीं, क्या हो रहा है। मैं और वो बहुत करीबी हैं। बड़े खिलाड़ियों के जाने के बाद नए खिलाड़ियों ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया कि हमें ट्रांजीशन का पता ही नहीं चला। सबकुछ मस्त चल रहा है। हम लोगों के बीच जैसा पहले रिलेशन था वैसा अभी भी है। मैं बहुत लकी महसूस करता हूं कि वह अभी भी मेरी कप्तानी के शुरुआती सालों में हमारे साथ हैं और मैं अभी भी उनसे बहुत कुछ सीख रहा हूं।